Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी तहसील क्षेत्र के नौपुरा स्थित खदरा गांव में किसानों के बीच इन दिनों भय और बेचैनी का माहौल है। गांव के बीचोंबीच गुजर रही हाईटेंशन लाइन के बिजली पोल अब पूरी तरह झुक चुके हैं। इन पोलों से लटके तार जमीन के बेहद करीब आ चुके हैं, जिससे खेतों में काम करना किसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। थोड़ी सी हवा या बारिश से भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
किसानों की जान पर बन आया खतरा
स्थानीय किसानों ने बताया कि पोल के झुक जाने से हाईटेंशन तार अब उनकी फसलों के ऊपर से गुजर रहे हैं। कई जगहों पर तार इतनी नीचे आ चुके हैं कि खेतों में प्रवेश करना भी जोखिम भरा हो गया है। किसानों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी और भय दोनों बढ़ते जा रहे हैं।
गोरखपुर में मतदाता सूची सुधार पर फोकस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए डीएम दीपक मीणा को सख्त निर्देश
विभागीय लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। गांव के दर्जनों किसानों ने कहा कि अगर समय रहते पोल नहीं बदले गए और तारों की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई, तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।
बच्चों और मवेशियों को खेतों से रोका गया
किसानों ने बताया कि खतरे को देखते हुए उन्होंने अपने बच्चों और मवेशियों को खेतों की ओर जाने से मना कर दिया है। गांव में अब हर कोई डर के साए में जी रहा है। फसल की रखवाली करने तक में लोगों को डर लगने लगा है कि कहीं कोई तार टूटकर नीचे न गिर जाए।
ग्रामीणों की मांग तत्काल कार्रवाई हो
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तत्काल टीम भेजने, झुके हुए पोलों को बदलने और तारों की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से अगर कोई हादसा हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उसी की होगी। किसानों ने अपील की है कि उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज न किया जाए और जल्द से जल्द खतरे को दूर किया जाए।

