Gorakhpur News: रिश्तों की मर्यादा तार-तार; भतीजे के प्यार में पागल चाची का थाने में हंगामा

सहजनवां थाना क्षेत्र में शनिवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब भतीजे के प्यार में पागल चाची ने थाने में जमकर हंगामा किया। अचानक हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई और फरियादी से लेकर पुलिसकर्मी तक हैरान रह गए।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 13 December 2025, 4:54 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र में शनिवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब भतीजे के प्यार में पागल चाची ने थाने में जमकर हंगामा किया। अचानक हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई और फरियादी से लेकर पुलिसकर्मी तक हैरान रह गए।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला, जो तीन बच्चों की मां है, का अपने ही सगे भतीजे से बीते करीब चार वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा है। भतीजा असम राइफल्स में तैनात है और ड्यूटी के चलते अधिकतर बाहर रहता है। प्रेम प्रसंग गहराने के बाद महिला करीब तीन साल पहले अपने पति और बेटे को छोड़कर दो बेटियों के साथ सहजनवां में किराए के मकान में रहने लगी थी।

गोरखपुर में बड़ी लापरवाही, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, स्थानीयों में रोष

बताया जा रहा है कि लंबे समय तक यह राज छिपा रहा, लेकिन जैसे ही असम राइफल्स का जवान छुट्टी पर गांव आया, रिश्ते की पोल खुल गई। परिवार में चर्चा शुरू हुई और मामला थाने तक पहुंच गया। शनिवार को महिला का पति अपने बेटे के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा। इसकी भनक महिला को लगी तो वह भी सीधे थाने आ धमकी।

थाने पहुंचते ही महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर था। आरोप है कि उसने पति और बेटे को देखते ही उन पर हमला करने की कोशिश की और उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ी। महिला के इस व्यवहार से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। हालात बेकाबू होते देख महिला पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और किसी तरह महिला को काबू में कर शांत कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपने पति को देखना तक नहीं चाहती थी और बार-बार झिझकते हुए उस पर झपट पड़ रही थी। थाना दिवस में मौजूद अन्य फरियादी इस पूरे घटनाक्रम को मूकदर्शक बनकर देखते रहे। कुछ देर के लिए माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।

गोरखपुर में बड़ी लापरवाही, नाली निर्माण की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, स्थानीयों में रोष

हालांकि, तमाम हंगामे के बावजूद किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। इस पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, इसलिए फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और रिश्तों की मर्यादा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 December 2025, 4:54 PM IST