Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: डेंगू से जंग का बिगुल; एडीओ पंचायत ने ग्राम सचिवों को दिया सख्त निर्देश

गोला ब्लॉक में डेंगू पर काबू पाने के लिए अब प्रशासन ने पूरी ताक़त झोंक दी है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार ने सोमवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर सभी ग्राम पंचायत सचिवों की मौजूदगी में विशेष बैठक कर सख्त निर्देश दिए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Gorakhpur News: डेंगू से जंग का बिगुल; एडीओ पंचायत ने ग्राम सचिवों को दिया सख्त निर्देश

Gorakhpur: गोरखपुर गोला ब्लॉक में डेंगू पर काबू पाने के लिए अब प्रशासन ने पूरी ताक़त झोंक दी है। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय कुमार ने सोमवार को विकास खण्ड मुख्यालय पर सभी ग्राम पंचायत सचिवों की मौजूदगी में विशेष बैठक कर सख्त निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक “डेंगू से बचाव एवं जन-जागरूकता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है, जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में रोस्टरवार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

एडीओ पंचायत ने स्पष्ट कहा कि ग्राम सचिव अपने-अपने क्लस्टर में जागरूकता बैठक, रैली, बैनर पोस्टर, एंटी-लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और सफाई अभियान को जिम्मेदारीपूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभियान के तहत ग्राम पंचायत सचिव रितेश पाण्डेय, विकास कुमार, लालचंद और निखिलेश भारती ने गाजेगढहा, आनंदगढ़ और सुरदापार राजा में रैली निकालकर और सभाएं कर जनता को डेंगू से बचाव के गुर बताए। ग्रामीणों से अपील की गई कि—

जलजमाव न होने दें ,पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें ,सुखी नीम की पत्तियां जलाकर मच्छरों को भगाएं ,च्छरदानी का प्रयोग करें ,बुखार या डेंगू के लक्षण दिखते ही नज़दीकी अस्पताल जाएं । ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।

एडीओ पंचायत संजय कुमार ने कहा— “यह केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। डेंगू से लड़ाई हम सबकी साझी लड़ाई है। हर गांव को डेंगू मुक्त बनाने में सबकी भूमिका अहम है।”

Exit mobile version