संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पीपीगंज पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित महिला अभियुक्ता गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर में वांछित महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
Gorakhpur: संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पीपीगंज पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित महिला अभियुक्ता गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में की गई।
थानाध्यक्ष पीपीगंज अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना चिलुआताल में पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2025 के तहत नामजद अभियुक्ता गीता देवी पत्नी इन्द्रासन सिंह, निवासी महादेवा बाजार, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया को दबोच लिया। अभियुक्ता पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 3(1), 2(ख) उपधारा (i) व 2(ख) उपधारा (xi) के तहत गंभीर आरोप हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिला लंबे समय से संगठित गिरोह से जुड़ी हुई थी और जनपद में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में संलिप्त रही है। पुलिस को उसकी तलाश थी और वह लगातार कानून से बचने का प्रयास कर रही थी। सटीक सूचना और रणनीतिक कार्रवाई के जरिए पीपीगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने का स्पष्ट संदेश दिया है।
गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभियुक्ता के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Ramnagar: राजनीतिक पार्टी का स्टीकर लगाकर हूटर बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी देती है कि अपराध चाहे किसी भी रूप में हो, कानून के शिकंजे से बाहर नहीं रह सकता।