Gorakhpur News: गोरखपुर में पुलिस का सम्मान, धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन

गोरखपुर में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसएसपी ने ध्वजारोहण किया और पुलिस की गरिमा, कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन से पुलिस के सम्मान और जनता के विश्वास को और मजबूती मिली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 November 2025, 1:54 PM IST

Gorakhpur: रविवार को पुलिस बल के मान, गरिमा और गौरव के प्रतीक “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर गोरखपुर पुलिस लाइन एक बार फिर अनुशासन, उत्साह और देशसेवा की भावना से सराबोर दिखाई दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर विधिवत ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पुलिस बैंड द्वारा बजाई गई सलामी धुन के साथ तिरंगा और पुलिस ध्वज एक साथ लहराते ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

धूमधाम के साथ किया गया खास आयोजन

ध्वजारोहण के उपरांत एसएसपी राज करन नय्यर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस ध्वज केवल एक प्रतिकात्मक चिह्न नहीं, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। उन्होंने जवानों को पुलिस ध्वज की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को हर परिस्थिति में बनाए रखने का संकल्प दिलाया। एसएसपी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के कॉलर पर फ्लैग चिन्ह भी लगाया और उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।

Gorakhpur Crime: हत्या के मामले था फरार था बदमाश, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपने संबोधन में एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि पुलिस बल का इतिहास वीरता, त्याग और सेवा भावना से भरा हुआ है। ऐसे में हर पुलिसकर्मी की यह जिम्मेदारी है कि वह वर्दी की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए समाज में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए। उन्होंने कहा कि पुलिस झंडा दिवस न केवल परंपरा है, बल्कि यह हमें उस अनुशासन और ईमानदारी की याद दिलाता है, जो पुलिस सेवा की मूल आत्मा है।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली , क्षेत्राधिकारी कैण्ट सहित पुलिस लाइन में तैनात अनेक अधिकारी और जवान मौजूद रहे। सभी ने ध्वज के समक्ष निष्ठा और वफादारी का संकल्प लेते हुए यह प्रण किया कि वे सदैव जनसेवा और समाज की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।

पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उत्साह, अनुशासन और सौहार्द का माहौल दिखाई दिया। जवानों ने भी मौके पर अपने विचार रखते हुए कहा कि पोलिस झंडा दिवस उन्हें कर्तव्य के प्रति और अधिक सजग तथा समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

Gorakhpur में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज, गांव में तनाव; पुलिस बल तैनात

गोरखपुर पुलिस द्वारा आयोजित यह गरिमामयी समारोह पुलिस बल की परंपराओं और मूल्यों को पुनः स्थापित करता है तथा आने वाले दिनों में बेहतर कानून-व्यवस्था और जिम्मेदार policing का संदेश देता है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 November 2025, 1:54 PM IST