Site icon Hindi Dynamite News

पिपराइच में सनसनी: मामूली विवाद में मनबढ़ युवकों ने ले ली जान, गांव में मचा कोहराम

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मामूली विवाद ने बुधवार शाम खूनी रूप ले लिया। खेलने को लेकर हुए झगड़े के बाद दो युवकों ने 26 वर्षीय राहुल कुमार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
पिपराइच में सनसनी: मामूली विवाद में मनबढ़ युवकों ने ले ली जान, गांव में मचा कोहराम

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर में बुधवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली कहासुनी के बाद दो मनबढ़ युवकों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि खेलने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामसभा लक्ष्मीपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र खुशहाल उम्र 26 वर्ष का बुधवार दोपहर करीब चार बजे गांव के ही आकाश विश्वकर्मा पुत्र हुबलाल और सुमंत पुत्र शुभकरन से खेलने को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोपी युवक बदले की नीयत से मन में रंजिश पाल बैठे।

देर शाम हथियार लेकर पहुंचे हमलावर

बताया जा रहा है कि देर शाम करीब सात बजे दोनों आरोपी युवक धारदार हथियार लेकर राहुल के घर पहुंच गए और अचानक उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला बोल दिया। हमले में राहुल बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गया। परिजन और ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर हालत में राहुल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती गई। देर रात करीब बारह बजे राहुल ने दम तोड़ दिया।

गोरखपुर का चिड़ियाघर बना ‘जानवरों का कब्रगाह’! कुछ महीनों में सात बड़े जीवों की मौत से मचा हड़कंप

परिवार में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजन अस्पताल परिसर में आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित नजर आए।

गोरखपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, सड़क हादसों पर सख्त कार्रवाई; जानें क्या है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पहले से ही मनबढ़ प्रवृत्ति के थे और अक्सर झगड़ों में शामिल रहते थे। राहुल की मौत से पूरा गांव शोक और गुस्से में है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Exit mobile version