Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक लोग घायल

गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हांसूपुर हाबर्ट बंधे के पास दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Gorakhpur News: जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक लोग घायल

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अंतर्गत राजघाट थाना क्षेत्र के हांसूपुर हाबर्ट बंधे के पास गुरुवार को जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जहां दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों की बरसात हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दस से अधिक लोग घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। सड़क पर राहगीर अपनी जान बचाने के लिए तेजी से वाहन भगाते नजर आए। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक घर के अंदर छिपकर अपने पिता को फोन पर कह रहा है, “पापा, घर मत आना, वरना जान से मार देंगे। जल्दी थाने जाइए।” इसके बाद वह घर के अंदर से ही घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि यह पूरी घटना अपराह्न करीब 3 बजे की है, जब पन्नेलाल यादव अपने परिवार के सदस्यों राम बचन यादव, प्रिंस यादव और गुल्लू यादव के साथ अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। तभी भज्जू यादव अपने परिचित राकेश यादव, सजानंद यादव, सचिन यादव, भोला और शिवम यादव समेत करीब 50 लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध करते हुए, गाली-गलौज शुरू कर दी।

पहले लाठी-डंडे फिर हुई पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पहले लाठी-डंडे चले, फिर सड़क पर पत्थरबाजी होने लगी। करीब 15 मिनट तक चले इस बवाल ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक पक्ष की बढ़ती भीड़ देखकर दूसरा पक्ष घरों में छिप गया।

स्थानीय लोगों ने किया बीच-बचाव

स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने राजघाट थाने में तहरीर दी है। इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है और गोरखपुर पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

Exit mobile version