गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र की जर्जर स्थिति ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह उपकेंद्र एक विधवा की जमीन पर बनवाया गया, जिसे जबरन कब्जे में लिया गया। भवन में टूट-फूट, कचरा और बिजली न होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
Gorakhpur: जिले के खोराबार ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम सभा नौवा अव्वल में बना स्वास्थ्य प्राथमिक उपकेंद्र आज खंडहर में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बनवाया गया यह भवन अब सरकारी उदासीनता और गंभीर लापरवाही का प्रतीक बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे बड़ा आरोप यह है कि यह उपकेंद्र एक निराश्रित विधवा महिला की जमीन पर बना, जिसे बंजर बताकर जबरन कब्जे में लिया गया। महिला आज भी न्याय की गुहार लगा रही है, जबकि विभागीय अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
उपकेंद्र की जर्जर स्थिति और रखरखाव की कमी सामने आई है। भवन का ताला टूटा हुआ है, अंदर की टाइल्स टूटकर बिखरी हुई हैं। कमरों में धूल और मलबा फैला है। परिसर जंगल और झाड़ियों में बदल चुका है। सरकारी हैंडपंप के पास कचरे का ढेर और परिसर में शराब की खाली बोतलें रखी हुई हैं, जो अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती हैं।
Mainpuri News: सड़क हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उपकेंद्र केवल नाम मात्र का है। बिजली का कनेक्शन नहीं है, सफाई का कोई प्रबंध नहीं है और स्वास्थ्य योजनाएं जमीन पर लागू नहीं हो पा रही हैं। इसके बावजूद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में यह सब हो रहा है, जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा ने कहा कि जल्द ही निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपकेंद्र को सक्रिय कर स्थिति में सुधार लाया जाएगा।
भीलवाड़ा में स्कूल की लापरवाही: बच्चों की जान से खिलवाड़! पानी में फंसी वैन
ग्रामीणों का कहना है कि जबरन कब्जा कर तैयार किया गया यह उपकेंद्र आज खंडहर बनकर खड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और विधवा महिला को न्याय मिले। उनका कहना है कि उपकेंद्र से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लापरवाही और उदासीनता ने इसे निष्फल कर दिया।