Site icon Hindi Dynamite News

छठ पर्व की तैयारी में जुटा गोरखपुर, महापौर और बीडीओ ने घाटों का लिया जायजा, तेज़ी से चल रहीं तैयारियां

छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। महापौर और नगर आयुक्त ने नगर के घाटों का निरीक्षण किया, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ और एडीओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को सुविधाजनक वातावरण मिले।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
छठ पर्व की तैयारी में जुटा गोरखपुर, महापौर और बीडीओ ने घाटों का लिया जायजा, तेज़ी से चल रहीं तैयारियां

Gorakhpur: आगामी छठ पर्व को लेकर नगर निगम और ग्रामीण प्रशासन दोनों ही पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। रविवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सजावट और श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने ताकियाघाट, डोमिनगढ़, सूरजकुंड पोखरा और रामपुर नया गांव घाट का भ्रमण किया। मौके पर पार्षद सौरभ विश्वकर्मा, श्रवण पटेल और धर्मदेव चौहान, जोनल अधिकारी ओ.पी. यादव, अधिशासी अभियंता अमरनाथ व अशोक भाटी, सफाई निरीक्षक श्रवण सोनकर और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

महापौर ने दिए सख्त निर्देश

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी घाटों पर स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था का महापर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने ताकियाघाट, डोमिनगढ़ और रामपुर नया गांव घाटों पर आकर्षक बैनर, फ्लैक्सी बोर्ड और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, रामपुर नया गांव घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग बढ़ाने का निर्देश अवर अभियंता अतुल कुमार को दिया गया।

गोरखपुर पुलिस बनी फरिश्ता: एक घंटे में गुमशुदा मासूम को मां की गोद में पहुंचाया, मानवता की मिसाल बनी खाकी

सूरजकुंड पोखरा पर मॉडर्न स्टैंड पोस्ट का उद्घाटन

वार्ड नंबर 41 माधोपुर सूरजकुंड पोखरा पर वार्ड पार्षद जयंत निषाद की उपस्थिति में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मॉडर्न स्टैंड पोस्ट का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल से शहर की छवि स्वच्छ और आधुनिक बन रही है।

नगर आयुक्त ने कहा

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सफाई और प्रकाश व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर निगरानी दल सक्रिय रहेंगे और सफाई कर्मी नियमित रूप से घाट की सफाई करते रहेंगे। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और पुलिस तैनाती की योजना तैयार की जा रही है।

ग्राम बारी में भी प्रशासन हरकत में

इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। खजनी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बारी में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बेलघाट परमेश्वर झा और एडीओ पंचायत रामगोपाल त्रिपाठी ने अमृत सरोवर और ओपन जिम परिसर स्थित पोखरी घाट का औचक निरीक्षण किया।

“स्वच्छता अभियान तेज करें”

एडीओ पंचायत रामगोपाल त्रिपाठी ने बताया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है और रोज़ाना घाट की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम सचिव प्रदीप यादव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह को निर्देश दिए गए कि वे स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान को और तेज़ करें तथा पोखरी के जलस्तर की निगरानी लगातार रखें।

गोरखपुर डीएम दीपक मीणा का खजनी तहसील में अचानक निरीक्षण, प्रशासन में मचा हड़कंप

“अमृत सरोवर और ओपन जिम, ग्रामीण विकास की पहचान”

बीडीओ झा ने कहा कि “अमृत सरोवर और ओपन जिम जैसी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में जनसुविधा और विकास की पहचान हैं। इन्हें स्वच्छ और सक्रिय रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार का छठ पर्व ग्राम बारी के लिए एक आदर्श आयोजन होगा, जहां श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित माहौल मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान सचिव प्रदीप यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह, पंचायत सदस्य रामनिधन निषाद, सफाई कर्मी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पर्व को सफल बनाने में जनभागीदारी अहम भूमिका निभाएगी।

Exit mobile version