दो नाम, दो Passport: फर्जी पासपोर्ट कांड का पर्दाफाश, विदेश तक की यात्रा कर आया युवक; मुकदमा दर्ज

गोला थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फर्जी कागजातों पर दो अलग-अलग नामों से पासपोर्ट बनवाने और विदेश यात्रा करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर आरोपी मन्नूलाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 4:01 PM IST

Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दो-दो पासपोर्ट बनवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बेलही बिरती निवासी एक युवक द्वारा अलग-अलग नामों से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा करने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले के उजागर होते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना गोला में तैनात अपराध निरीक्षक विनय कुमार ने ग्राम बेलही बिरती निवासी मन्नूलाल यादव पुत्र राजदेव यादव के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी ने फर्जी कागजातों के आधार पर दो अलग-अलग नामों से पासपोर्ट बनवाया।

अलग-अलग नाम से दो पासपोर्ट

वर्ष 2018 में उसने ‘मन्नूलाल यादव’ नाम से पहला पासपोर्ट बनवाया, जबकि वर्ष 2023 में ‘मन्नूप्रसाद’ नाम से दूसरा पासपोर्ट जारी कराया। पुलिस के अनुसार दोनों पासपोर्टों के लिए आरोपी ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और इन्हीं के आधार पर विदेश यात्रा भी की।

नैनीताल में छात्रा ने दोस्त पर लगाया दुराचार का आरोप, आरोपी गिरफ्तार; पढ़ें पूरी खबर

सूत्रों के मुताबिक, पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश पर की गई, जिसमें आरोपी प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

इन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी की नीयत से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का प्रयोग) एवं पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 12 के तहत अभियोग दर्ज हुआ है। इन धाराओं में गंभीर सजा का प्रावधान है, जिससे आरोपी की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं।

पुलिस का कहना है कि अगर आवश्यक हुआ तो पासपोर्ट कार्यालय से भी विस्तृत विवरण मांगा जाएगा। वहीं आरोपी द्वारा विदेश यात्रा करने के तथ्य भी खंगाले जा रहे हैं कि उसने किन-किन देशों की यात्रा की और वहां क्या गतिविधियां कीं।

गिरेबान पकड़कर दी मां-बहन की गाली… जब गंभीर ने मैदान पर दिखाई गर्मी, तबाह कर दिया खिलाड़ी का करियर

इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने से स्थानीय क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपी ने इतने वर्षों तक दोहरी पहचान के सहारे कानून को कैसे धोखा दिया। पुलिस अब उसकी गतिविधियों, संपर्कों और संभावित नेटवर्क की भी जांच में जुट गई है।अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजी अपराध करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की जालसाजी करने की हिम्मत न कर सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 December 2025, 4:01 PM IST