गोरखपुर : करंट की चपेट में आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

छीतौना गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर लाल बिहारी की करंट से मौत, खेत में बिछे कटे तार से फैला करंट।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 July 2025, 4:13 PM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के गोला बाजार क्षेत्र छीतौना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि राम नेवास के खेत में गिल्ली बनाने के दौरान ड्राइवर लाल बिहारी (32 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबित यह हादसा उस समय हुआ जब लाल बिहारी ट्रैक्टर से खेत में काम कर रहे थे। खेत में मोटर से पानी चल रहा था और मोटर का तार मेड़ के रास्ते से गुजर रहा था। तार के कटे होने के कारण पानी में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में लाल बिहारी आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाल बिहारी ट्रैक्टर से उतरकर खेत में किसी काम के लिए गए थे। अचानक करंट की चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर पड़े। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत शोर मचाया और मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक लाल बिहारी की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोला ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि मोटर के तार की खराब स्थिति और लापरवाही इस हादसे का मुख्य कारण थी। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और खेत मालिक राम नेवास से भी पूछताछ की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना ने एक बार फिर बिजली के खुले तारों और खेतों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। लाल बिहारी के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सामने अब आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

अन्य हादसा
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक करंट की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि युवक की हालत अभी गंभीर है उसे लखनऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 July 2025, 4:13 PM IST