एक पंचायत, 11 सरकारी अफसर! गोरखपुर के धुवहा गांव ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा पूरा इलाका

गोरखपुर के खजनी ब्लॉक स्थित धुवहा ग्राम पंचायत से 11 युवाओं का विभिन्न सरकारी विभागों में चयन हुआ है। सात युवक यूपी पुलिस, दो लेखपाल, एक सेना और एक शिक्षा विभाग में चयनित हुए हैं। इस उपलब्धि पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 January 2026, 10:22 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के विकास खंड खजनी के ग्राम पंचायत धुवहा में इन दिनों खुशी और उत्साह का माहौल छाया हुआ है। यहां के एक ही ग्राम पंचायत से सात युवा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में चयनित हुए हैं, जबकि दो युवा लेखपाल विभाग, एक युवा भारतीय सेना और एक युवा शिक्षा विभाग में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुल 11 प्रतिभाशाली युवाओं की यह उपलब्धि न केवल परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गौरव का विषय बन गई है।

भव्य सम्मान समारोह का आयोजन

इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। पंचायत भवन धुवहा में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने चयनित युवाओं के परिजनों को अंगवस्त्र, बुके और मिठाई प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत में उन्होंने ध्वजारोहण किया और पूरे गांव में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

यूपी में गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे थे डिप्टी जेलर, अचानक बिगड़ी तबियत; अस्पताल ले गए तो डॉक्टर बोले- I am Sorry

ग्रामीणों में दिखा उत्साह

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। चयनित युवाओं के माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदार गर्व से सीना तानकर खड़े थे। कई बुजुर्गों ने आंसू पोछते हुए कहा कि आज गांव का नाम रोशन हुआ है।

ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने युवाओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, "प्रतिभा का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। जब एक युवा सफल होता है तो पूरे गांव की प्रतिष्ठा बढ़ती है। इन 11 चयनित युवाओं की मेहनत और लगन से अन्य प्रतिभावान बच्चों में भी जोश भरेगा। वे देखेंगे कि कड़ी मेहनत से सपने पूरे हो सकते हैं। हमारा गांव अब नौकरी और सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।"
यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया।

युवाओं को मिला प्रोत्साहन

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और गांव में शिक्षा व रोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ती है। कई युवाओं ने कहा कि अब वे और अधिक मेहनत करेंगे ताकि आने वाले समय में और ज्यादा सफलताएं गांव के नाम हो सकें।

Republic Day 2026: कुशीनगर में बेहद खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, मंत्री विजया लक्ष्मी गौतम ने बोली ये बड़ी बात

धुवहा ग्राम पंचायत अब उत्तर प्रदेश के उन चुनिंदा गांवों में शुमार हो गया है जहां युवा विभिन्न सरकारी विभागों में चयनित होकर परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ग्राम प्रधान रमेश सिंह की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी है, बल्कि अन्य पंचायतों के लिए भी एक मिसाल बन गई है। जहां प्रतिभा को सम्मान मिलता है, वहां प्रगति की राह खुद-ब-खुद खुल जाती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 January 2026, 10:22 AM IST