Gorakhpur: गोरखपुर साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना बड़हलगंज क्षेत्र में एपीके फाइल इंस्टॉल कराकर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति को पुलिस और साइबर सेल की तत्परता से ₹3,11,100 रुपये वापस मिल गए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राजकरन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गोला की देखरेख और थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। पुलिस की सक्रियता से धोखाधड़ी की राशि तुरंत होल्ड कराई गई और न्यायालय के आदेश पर ₹3.11 लाख की रकम वादी के खाते में वापस कराई गई।
Gorakhpur News: युवाओं में जागी फिटनेस की नई लहर; जानें कौन बना मिस्टर मंडल चैंपियन 2025
घटना का विवरण
पीड़ित के व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने “RTO Echallan.apk” नामक फाइल भेजी और इंस्टॉल करने के लिए कहा। जैसे ही फाइल डाउनलोड हुई, मोबाइल हैंग हो गया और खाते से ₹6,61,100 रुपये गायब हो गए। पीड़ित ने घबराकर थाना बड़हलगंज में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल साइबर पोर्टल पर केस दर्ज किया और धनराशि होल्ड कराने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम की तत्परता का नतीजा यह रहा कि ₹3,11,100 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए हैं। वहीं शेष रकम की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया जारी है।
बरामदगी टीम
थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ,उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक राजेश ठाकुर,कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी विनय चौहान,आरक्षी दीपक पाण्डे ,इस सराहनीय कार्रवाई से पुलिस की कार्यकुशलता और तत्परता का प्रमाण मिलता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Murder in Gorakhpur: गोरखपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कई लोगों को दबोचा
सावधानी ही बचाव
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक या एप्लिकेशन फाइल को इंस्टॉल न करें। बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने से संपर्क करें।
यह मामला न केवल पुलिस की तत्परता का उदाहरण है, बल्कि जनता के लिए चेतावनी भी कि जरा सी लापरवाही आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है। बड़हलगंज पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ एक ठोस संदेश है।

