Gorakhpur: गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने सोमवार को सख्त कार्रवाई की। इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया था। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, और थानाध्यक्ष पीपीगंज के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
पुरानी रंजिश ने लिया हिंसा का रूप
पुलिस के मुताबिक, यह मामला 27 अक्टूबर 2025 का है। ग्राम अकटहवा पुल पर डोमरा (अकटहवा) और नरकटहा गांव के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और कई लोग घायल हो गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
सूचना पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मामले में मुकदमा संख्या 385/2025, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(3), 125, 109 भा.दं.सं. और 7 सी.एल.ए. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Gorakhpur News: करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
संयुक्त अभियान में सात आरोपी गिरफ्तार
थाना पीपीगंज पुलिस, एसओजी टीम और क्षेत्रीय अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:-
- निखिल सैनी (निवासी महावनखोर, थाना कैम्पियरगंज)
 - मुन्नालाल मौर्या (निवासी भढारे, थाना मेहदावल, जनपद संतकबीरनगर)
 - हरिनन्दन मिश्रा उर्फ गोरे मिश्रा (निवासी महावनखोर)
 - अवनीश यादव (निवासी वार्ड नं. 15 बापूनगर)
 - अजय यादव (निवासी बादशाहपुर)
 - अमरनाथ पासवान (निवासी महावनखोर)
 - अंशु गुप्ता (निवासी रामचौरा)
 
पुलिस ने बताया कि तीन बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्यायालय भेजा गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा न बने।
अभियान से क्षेत्र में लौटी शांति
इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक अजीत यादव, गौरव तिवारी, सौरभ यादव, और एसओजी प्रभारी राजमंगल सिंह ने किया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है।
Gorakhpur: जमीनी खरीद-फरोख्त में की थी धोखाधड़ी, अब चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
थानाध्यक्ष पीपीगंज ने बताया कि ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई से गांव में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

