निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जमीनी हकीकत जानने के लिए सहायक निर्वाचन आयुक्त सुनीता सिंह ने रविवार को सहजनवां तहसील क्षेत्र के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। पढिए पूरी खबर

एसआईआर की हकीकत
सहजनवां (गोरखपुर): निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जमीनी हकीकत जानने के लिए सहायक निर्वाचन आयुक्त सुनीता सिंह ने रविवार को सहजनवां तहसील क्षेत्र के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कसरवल, विकासखंड सहजनवां स्थित प्राथमिक विद्यालय कसरवल एवं भीटी रावत के बूथों पर पहुंचकर चल रहे सत्यापन कार्यों की गहन समीक्षा की।
क्या है पूरी खबर?
निरीक्षण की शुरुआत बूथ संख्या 201 भीटी रावत से की गई, जहां सहायक निर्वाचन आयुक्त ने बूथ लेवल अधिकारियों से एसआईआर के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी संवाद कर यह जाना कि उनका नाम मतदाता सूची में सही दर्ज है या नहीं। सत्यापन की प्रक्रिया, अभिलेखों की स्थिति और मतदाताओं की सहभागिता देखकर वह संतुष्ट नजर आईं।
सत्यापन की स्थिति का अवलोकन
इसके पश्चात सहायक निर्वाचन आयुक्त बूथ संख्या 799 कसरवल पहुंचीं, जहां पहले से कराए गए मतदाता सत्यापन की स्थिति का अवलोकन किया। यहां भी मतदाता सूची में नामों की शुद्धता, मृतक व डुप्लीकेट मतदाताओं के चिन्हांकन तथा नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया की विस्तार से जांच की गई। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी और अभिलेखों की अद्यतन स्थिति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
गोरखपुर: बड़हलगंज फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत से मचा कोहराम
त्रुटियों का समय रहते सुधार
निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और त्रुटियों का समय रहते सुधार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि वे अपने नाम, पता व अन्य विवरणों की स्वयं जांच कर आवश्यक संशोधन अवश्य कराएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहजनवां केसरी नंदन त्रिपाठी, तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, सुपरवाइजर सोनू कन्नौजिया, बीएलओ मीरा यादव, ग्राम सचिव अभय कुमार, ग्राम प्रधान बंशीधर यादव सहित रण विजय यादव उर्फ गोलू, राजनाथ यादव, अमजद खान, इरशाद अली एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। निरीक्षण से स्पष्ट है कि सहजनवां क्षेत्र में एसआईआर का कार्य गंभीरता और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है, जिससे आगामी चुनाव में शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सकेगी।