गोरखपुर : गोरखपुर में एक हृदय विदारक घटना ने रविवार की सुबह गोला थाना क्षेत्र के बारानगर कलिका माता मंदिर के पास सरयू नदी के तट को शोक में डुबो दिया। ग्राम बनवारपार निवासी 20 वर्षीय रमेश गुप्ता, पुत्र जोखई गुप्ता, अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, लेकिन अचानक गहरे पानी में डूब गया। घंटों बीत जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, रमेश रविवार सुबह अपने कुछ दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी की चपेट में आ गया और ऊपर नहीं आ सका।
दोस्तों को अपने मित्र के डूबने की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस और रमेश के परिजनों को सूचना दी। खबर फैलते ही घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजन घाट पर पहुंचे, जहां उनकी चीख-पुकार और विलाप से माहौल गमगीन हो गया।रमेश के परिवार में उनके पिता जोखई गुप्ता और बड़ा भाई सुरेश गुप्ता हैं, जो बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। रमेश और सुरेश, दोनों की अभी शादी नहीं हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह हादसा उनके लिए और भी बड़ा आघात बन गया है। रमेश की मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रमेश की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन तेज धारा और गहरे पानी के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सरयू नदी का यह हिस्सा गहरा और खतरनाक है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के खतरनाक हिस्सों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। रमेश के परिवार की पीड़ा को देखकर हर कोई स्तब्ध है। सभी की निगाहें अब रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हैं,

