फरियादियों की सुनवाई से लेकर कंबल वितरण तक, महराजगंज डीएम की अच्छी पहल

तहसील निचलौल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान 102 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। भूमि विवादों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 17 January 2026, 5:06 PM IST

Maharajganj: तहसील निचलौल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस के दौरान कुल 102 जनशिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजते हुए जिलाधिकारी ने समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

संयुक्त टीम गठित

जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत ही निस्तारण करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने, स्पॉट मेमो तैयार करने और शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए।

महराजगंज: बॉर्डर चेकिंग में पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ पिकअप चालक, अवैध शराब से भरी गाड़ी जब्त

निरीक्षण के दिए निर्देश

समाधान दिवस के दौरान चकबंदी कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी निचलौल को नियमित आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति कदापि स्वीकार्य नहीं होगी। इस संबंध में एसओसी को भी कड़ा निर्देश दिया गया।

जरूरतमंदों को कंबल का वितरण

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया गया। समाधान दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क लगाए गए, जिनमें आयुष्मान भारत योजना, आयुष स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किसान पंजीकरण सहित अन्य योजनाओं से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। हेल्प डेस्क के माध्यम से कई फरियादियों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में पीएम सूर्यघर योजना को लेकर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 से अधिक लोगों ने योजना में रुचि दिखाते हुए अपना विवरण दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को निर्देश दिया कि सभी इच्छुक लाभार्थियों से संपर्क कर अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित कराए जाएं।

महराजगंज में डीएम का डंडा: FRK चावल की लूट करने वाले इन 7 मिलरों पर एक्शन, टेंडर के साथ खिलवाड़

जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित

कार्यक्रम में प्रभारी सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद, उपजिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, सीओ निचलौल एसपी सिंह, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बीएसए ऋद्धि पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 January 2026, 5:06 PM IST