Lucknow: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में झांसी रेंज के आईजी प्रदीप कुमार का स्थानांतरण करते हुए उन्हें मुख्यालय लखनऊ में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, झांसी रेंज के आईजी प्रदीप कुमार की जगह पर वरिष्ठ अधिकारी राजेश श्रीवास्तव को तैनात किया गया है। इसके अलावा, अन्य तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी नई तैनातियां दी गई हैं, जिनमें दो जिलों के डीआईजी और एक एडिशनल डीजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों में विजय सिंह मीना, आकाश कुलहरि, केशव कुमार चौधरी और कल्पना सक्सेना का नाम शामिल है। सरकार द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार, यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। इन तबादलों के बाद संबंधित जिलों में पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।
इनका हुआ तबादला
विजय सिंह मीना, जो आईपीएस आरआर-1996 बैच के अधिकारी हैं, अब अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष जांच) लखनऊ से पीटीसी सीतापुर के अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।
वहीं, आकाश कुलहरि, आईपीएस आरआर-2006 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत से झांसी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित किए गए हैं।
इसी प्रकार, केशव कुमार चौधरी, आईपीएस आरआर-2009 बैच हैं, जो पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी से अपर पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद के रूप में तैनात किए गए हैं।
साथ ही, कल्पना सक्सेना, आईपीएस एसपीएस-2010 बैच हैं, जो गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की अपर पुलिस आयुक्त पद से मेरठ सेक्टर की पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त हुई हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस क्रम में आईपीएस अधिकारियों की प्रमुख नियुक्तियां की गईं हैं, जिनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार और जनसामान्य की सुरक्षा में वृद्धि की उम्मीद है।