Gorakhpur Airport पर फायरिंग से फैली दहशत, जानें पूरा मामला

गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस वक्त अचानक खलबली मच गई, जब लोगों ने फायरिंग की तड़तड़ाहट सुनी। गोली की आवाज सुनकर एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 7 August 2025, 1:30 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर एयरपोर्ट परिसर उस समय दहशत में डूब गया जब गुरुवार तड़के वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। आत्मघाती कदम उठाने वाले सुरक्षा कर्मी की पहचान बिहार के रहने वाले 49 वर्षीय जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो गोरखपुर के झरना टोला इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे की है, जब जितेंद्र एयरपोर्ट के रनवे के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी AK-103 रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राथमिक जांच के अनुसार, पुलिस का मानना है कि घटना का कारण गृह कलह हो सकता है। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जितेंद्र सिंह एक जिम्मेदार और अनुशासित कर्मचारी माने जाते थे, जिन्होंने लंबे समय से एयरपोर्ट की सुरक्षा में अपनी सेवाएं दी थीं। उनके इस असामयिक कदम से सहकर्मी स्तब्ध हैं और शोकाकुल माहौल व्याप्त है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि वे पूरी तरह से पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। वहीं, जितेंद्र सिंह के परिजनों के गोरखपुर पहुंचने की प्रतीक्षा की जा रही है।

गृह कलह जैसी घटनाएं मानसिक तनाव का कारण बनती हैं, जो अक्सर ऐसे घातक निर्णयों की ओर ले जाती हैं। इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और कर्मचारियों के सामाजिक-सांस्कृतिक समर्थन की अहमियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 August 2025, 1:30 PM IST