Site icon Hindi Dynamite News

प्रेम संबंध की वजह से पिता की कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

हंडिया थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को होने वाली एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर दी। जांच में पूरी तरह से मालूम हो गया है कि हत्या मृतक की बेटी के प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर अंजाम दिया।
Published:
प्रेम संबंध की वजह से पिता की कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Prayagraj News : हंडिया थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को होने वाली एलआईसी एजेंट अब्दुल कलाम आजाद की हत्या का पुलिस ने बुधवार को सनसनीखेज खुलासा करने में कामयाबी हासिल कर दी। जांच में पूरी तरह से मालूम हो गया है कि हत्या मृतक की बेटी के प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई का दौर जारी हो गया है। वहीं, घटना में शामिल चार अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश करने में पुलिस लगी हुई है।

हमलावरों को लेकर मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी दिया है कि 28 जुलाई को कांगापुर पुलिया के पास अब्दुल कलाम आजाद पर अज्ञात युवकों द्वारा हमला किया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौका पर ही मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात हमलावरों को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।

हमला करने के बाद हत्या को अंजाम

जांच में जुटी पुलिस की तरफ से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल जाता है तो तीन बाइक सवार युवकों को फुटेज में देखा जा चुका है। इसके आधार पर पुलिस ने अभिषेक सिंह और आदित्य सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने माना है कि उन्होंने क्रिकेट बैट से हमला करने के बाद हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त बैट को भी बरामद किया गया।

युवकों को इस वारदात में शामिल…

डीसीपी गुनावत ने जानकारी दिया है कि मृतक की बेटी से मुख्य अभियुक्त अभिषेक सिंह का प्रेम प्रसंग काफी समय से जारी थी, जिसका अब्दुल कलाम आजाद द्वारा विरोध किया गया। इसी रंजिश में अभिषेक ने अपने मित्र शिव सिंह को 5,000 रुपये देकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। शिव ने कुछ बाहरी युवकों को इस वारदात में शामिल कर लिया था।

जांच में सामने आ गया है कि वारदात में शामिल युवक भदोही जिले के दुर्गागंज क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 23 वर्षीय अभिषेक सिंह और 21 वर्षीय आदित्य सिंह दोनों हंडिया क्षेत्र के निवासी बताया गए हैं । वहीं एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि शेष चार फरार अभियुक्तों की पहचान की गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजे।

रायबरेली में पारिवारिक कलह ने ली युवक की जान, घर के अंदर कर दिया ये बड़ा कांड

 

Exit mobile version