Fatehpur: फतेहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए प्रदेश की बदहाल हालात पर गहरी नाराजगी जताई।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था से लेकर किसानों की समस्याओं तक हालात बेहद गंभीर हैं। किसानों को खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। समितियों पर कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है। बिजली की अघोषित कटौती और जले पड़े ट्रांसफारमर के कारण सिंचाई बाधित हो रही है, वहीं अन्ना पशुओं की समस्या ने किसानों की नींद हराम कर दी है।
उन्होंने कहा कि गंगा-यमुना की बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। जिन परिवारों के घर ढहने से जनहानि हुई है, उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। अन्य मांगों में बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण, सरकारी नलकूपों की मरम्मत, राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की मरम्मत और सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेना शामिल है।
कार्यक्रम में दलजीत निषाद, वीरेंद्र तिवारी, रामदुलारे पासवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।

