Fatehpur News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक बनी आग का गोला, पढ़ें पूरा मामला

फतेहपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में आग लग गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 January 2026, 9:32 AM IST

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर तिराहे के पास तेज रफ्तार और बेकाबू डीसीएम ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई और वह कुछ ही पलों में आग का गोला बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक नियंत्रण खोने के बाद उसने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिरते ही धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Fatehpur Mandi Scam: फतेहपुर में दलालों का कब्जा, धान तौल में कटौती से किसान बेहाल

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने जल चुकी बाइक को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया। डीसीएम चालक हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Fatehpur News: रिश्वतखोर लेखपाल पर मेहरबान प्रशासन? सस्पेंशन के बाद उसी गाँव में दोबारा तैनाती पर उठे सवाल

आग लगने के कारणों की जांच

फिलहाल बाइक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि टक्कर के बाद पेट्रोल लीक होने से आग लगी होगी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पहुर तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और स्पीड कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 January 2026, 9:32 AM IST