उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानपुर से प्रयागराज होते हुए सोनभद्र जा रहा डीजल टैंकर अचानक पीछे से आ रहे सब्जी लदे ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानपुर से प्रयागराज होते हुए सोनभद्र जा रहा डीजल टैंकर अचानक पीछे से आ रहे सब्जी लदे ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सब्जी लदा ट्रक पलट गया और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर घायल
हादसे में सब्जी लदे ट्रक का चालक और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Maharajganj News: इंटर कॉलेज आनन्दनगर में आयकर विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम
टक्कर के बाद डीजल टैंकर का एक चैंबर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब 7 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। टैंकर में कुल 36 हजार लीटर डीजल लदा था। सड़क पर डीजल फैलने से फिसलन बढ़ गई और आवागमन प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि बह गए डीजल की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपये आंकी जा रही है।
NH-2 पर बड़ा सड़क हादसा, थरियांव थाना क्षेत्र में कानपुर से सोनभद्र जा रहे डीजल टैंकर को पीछे से सब्जी लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी।#RoadAccident #NH2 #UPNews #BreakingNews pic.twitter.com/e4KzTBEUAk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 13, 2025
डीजल लूटने उमड़ी भीड़, वीडियो कैमरे में कैद
डीजल फैलने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोग बोतल, डिब्बों और अन्य बर्तनों में सड़क से डीजल भरते नजर आए। यह पूरा घटनाक्रम वीडियो कैमरे में कैद हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया।
दुर्घटना के बाद सब्जी लदा ट्रक पलटने से उसमें लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को धीरे-धीरे सुचारू कराया।
Gorakhpur Kidnapping: नाबालिग अपहृता को 4 घंटे में सकुशल बरामद; तिवारीपुर पुलिस ने दिखाई तत्परता
रोड पेट्रोलिंग अधिकारी कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि जियो कंपनी का डीजल टैंकर कानपुर से सोनभद्र जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर आवागमन सामान्य करा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है। साथ ही, हादसे के बाद डीजल लूट जैसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।