Fatehpur Police की बड़ी कार्रवाई: दीपावली से पहले अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद

दीपावली से पहले असोथर पुलिस ने अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने नगर पंचायत असोथर और टीकर गांव में एक साथ छापेमारी करते हुए चार अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी पटाखे, रॉकेट, बम, अनार, चकरी समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 3:29 AM IST

Fatehpur: फतेहपुर में दीपावली से पहले असोथर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने नगर पंचायत असोथर और टीकर गांव में एक साथ छापेमारी करते हुए चार अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी पटाखे, रॉकेट, बम, अनार, चकरी समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, दीपावली पर्व के मद्देनज़र कुछ व्यापारी बिना किसी लाइसेंस के गोदामनुमा मकानों में बड़ी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे थे। इसकी गोपनीय सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी और जरौली चौकी इंचार्ज अंकुश यादव ने संयुक्त टीम बनाकर दोपहर बाद छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार स्थानों पर छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग मौका पाकर फरार हो गए। बरामद पटाखों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि “अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का भंडारण करना गंभीर अपराध है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बरामद माल को थाने में सुरक्षित रख लिया गया है।”

स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। एक निवासी ने कहा, “अगर पुलिस इसी तरह सख्ती दिखाती रही, तो हर साल होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।”

सूत्रों के अनुसार, पकड़ा गया जखीरा इतना बड़ा था कि उसे उठाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहनों की मदद लेनी पड़ी। पुलिस टीम ने सभी बरामद सामग्री को थाने में जमा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही असोथर क्षेत्र में बारूद के अवैध कारोबार की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा था। अब इस कार्रवाई को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

वहीं सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में अभी भी लाखों रुपये मूल्य के पटाखों का भंडारण किया गया है और आने वाले दिनों में बड़ी खेप पहुंचने की संभावना है। पुलिस ने ऐसे कारोबारियों के खिलाफ निगरानी तेज कर दी है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 12 October 2025, 3:29 AM IST