Fatehpur: असोथर में पुलिस ने ग्राम टीकर के पास एक ट्यूबवेल पर छापा मारते हुए सात जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 13G एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से ₹1750 नगद, 160 ताश के पत्ते और आरोपितों की जामा तलाशी से ₹3500 बरामद किए।
पकड़े गए आरोपी
जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष कुमार, नकुल मौर्य, युगल किशोर, अजय, चंद्र कुमार, अजय कुमार निवासी टीकर व अमरकोप निवासी सुजानपुर नगर पंचायत असोथर के रूप में हुई है।
फतेहपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखा जलाने के दौरान छह लोग झुलसे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार असोथर में में काफी समय से जुआ संचालित हो रहा था। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से इसकी जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि असोथर थाना पुुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम टीकर के पास सुनसान जगह में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी। सातों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Fatehpur News: फतेहपुर में तेज रफ्तार बोलेरो का कहर, ठेले और वाहनों को रौंदा; तीन गंभीर घायल
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अभियान चलाकर ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपनिरीक्षक अविनाश यादव के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 13G जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
Beta feature

