Fatehpur: फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय खालिस गांव के पेट्रोल पंप के पास ओवरलोड ट्रकों ने यातायात को पूरी तरह से जाम कर दिया है। सड़क पर दो किमी तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे एंबुलेंस और स्कूली बसें कई घंटो तक जाम में जूझती रही। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सराय खालिस गांव के पेट्रोल पंप के पास असोथर थरियांव सड़क में फंसने से ओवरलोड मोरंग लदे ट्रकों के कारण दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सराय खालिस से लेकर असोथर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीर, स्कूली बच्चे और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
सुबह बांदा से मोरंग लेकर आ रहा एक ट्रक सड़क पर धंस गया, जिसके बाद सैकड़ों ट्रक सड़क पर फंस गए। करीब पांच से छह घंटे तक चला यह जाम तब खुला जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाया।
इस दौरान असोथर, सराय पीएचसी, सीएचसी से निकलने वाली एंबुलेंसें और स्कूली बसें घंटों तक फंसी रहीं, जिससे बच्चे भूखे-प्यासे बसों में ही बैठे रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड ट्रक अक्सर कस्बे के बीचोंबीच से गुजरते हैं, जिससे सड़कें जर्जर हो गई हैं और आए दिन हादसे हो रहे हैं।
फतेहपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखा जलाने के दौरान छह लोग झुलसे
क्षेत्र में मोरंग माफियाओं का आतंक जारी
किसान राम भरोसे ने बताया, हम कई बार शिकायतें कर चुके हैं। पुलिस और प्रशासन पैसे के दबाव में कार्रवाई नहीं करते। ओवरलोड ट्रक पलटते हैं, टकराते हैं और लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। असोथर और आसपास के क्षेत्रों में मोरंग माफियाओं का आतंक जारी है।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि ट्रक के धंसने से जाम की स्थिति बनी थी, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात बहाल कराया है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Fatehpur: असोथर में जुआरियों के अड्डे पर पुलिस का धावा, 7 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार
ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग
वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मोरंग लदे ओवरलोड ट्रकों का रूट असोथर कस्बे के अंदर से बंद किया जाए, ताकि आम जनता, स्कूली बच्चों और मरीजों को इस दुश्वारी से राहत मिल सके।
Beta feature
Beta feature

