फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के कठौता गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। विवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
The MTA Speaks: दिल्ली में मंडराया बाढ़ का खतरा; यमुना खतरे के निशान पर, देखे खास विश्लेषण
जानकारी के मुताबिक, थाना असोथर पुलिस के मुताबिक ग्राम कठौता निवासी श्यामकली पत्नी अवधेश निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 27 मई 2023 को अवधेश पुत्र राममिलन के साथ हुई थी। विवाह के बाद एक वर्ष तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद पति अवधेश, सास चुन्नी, ससुर राममिलन, जेठ महेश व जेठानी संतोषी लगातार उससे एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।
उत्पीड़न से तंग आकर उसने थाने में शिकायत…
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने और उसके मायके वालों ने यह मांग पूरी करने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज किया और 15 मई 2025 की सुबह उसे घर से निकाल दिया। इस उत्पीड़न से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सेंधमारी से सहमा कौशाम्बी, चोरों के आतंक से फिर दहला लोगों का दिल; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
निष्पक्ष जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई…
मिली जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष असोथर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए हैं। मामले में मु0अ0सं0 170/2025 धारा 85, 352 बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक अंकुश यादव को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Fatehpur News: होमगार्ड की गोद में बैठी युवती का Video वायरल, मामला जान पकड़ लेगें माथा