Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर किया इस्तेमाल, दर्ज हुआ केस

फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के सरांय अभैया गांव में सरकारी हैंडपंप को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एक ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Published:
Fatehpur News: सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर किया इस्तेमाल, दर्ज हुआ केस

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के सरांय अभैया गांव में सरकारी हैंडपंप को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एक ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हैंडपंप की कार्यप्रणाली को नुकसान…

कितना पढ़े-लिखे हैं गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता? जानिए दोनों की एजुकेशन और निजी जिंदगी से जुड़ी खास बातें

जानकारी के मुताबिक, थाना असोथर पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत सोनही सरांय अभैया के ग्राम विकास अधिकारी राविन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि गांव के ही मनोज सिंह पुत्र रमेशचंद्र ने सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर डालकर उसका उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे हैंडपंप की कार्यप्रणाली को नुकसान हो रहा है।

ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

अभैया गांव में सरकारी हैंडपंप को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एक ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  आरोप है कि 20 अगस्त को ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और मनोज सिंह को कई बार मोटर हटाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने घटना की लिखित तहरीर थाने में दी।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर से कासगंज जेल किया गया शिफ्ट, कोर्ट में फर्जीवाड़े के आरोप में फंसे

खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई…

थानाध्यक्ष असोथर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए हैं। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मु0अ0सं0 172/2025 धारा 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रामअशीष यादव को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सेंधमारी से सहमा कौशाम्बी, चोरों के आतंक से फिर दहला लोगों का दिल; पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

 

Exit mobile version