फतेहपुर के ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा में आयोजित बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी गईं। एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच और परामर्श प्रदान किया।

अहमदपुर कुसुम्भा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Fatehpur: ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए ग्राम अहमदपुर कुसुम्भा, ब्लॉक धाता में बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह शिविर 26 दिसंबर को एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों को महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, आंखों की जांच और सामान्य बीमारियों के लिए परामर्श दिया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित उपचार की सलाह दी।
शिविर के दौरान कई प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की गईं, जिनमें रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप, एसजीओटी, एसजीपीटी और विडाल टेस्ट शामिल रहे। आंखों की जांच के लिए ‘यूनिक चश्मे वाले, धाता’ की टीम द्वारा दृष्टि परीक्षण किया गया, जिससे कई ग्रामीणों को अपनी आंखों की समस्या के बारे में सही जानकारी मिल सकी।
शादी के 9 साल बाद पति ने दिया पत्नी को जहर, 2 बच्चों का जीवन किया बर्बाद; जानें इसके पीछे की वजह
चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया और शिविर में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की।
शिविर का उद्घाटन पूर्व सैनिक धीरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह उर्फ दिन्नू, राजेश सिंह उर्फ गब्बू, इंद्र नारायण सिंह, अरमान सिंह और डॉ. माइकन कुशल पाल सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक अहम कदम बताया।
शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और विशेषज्ञ परामर्श मिलने पर संतोष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से उन्हें समय पर इलाज और सही सलाह मिलती है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की मांग की।