Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, दो लोग गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र स्थित अजरौंली गांव में मंगलवार रात एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमले में दो अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Fatehpur News: धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौंली गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। जहां गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान केशपाल सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि हमले में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, केशपाल सिंह अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे। देर रात गांव के ही श्याम पांडेय पुत्र कैलाश पांडेय वहां पहुंचा और अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में केशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शोरगुल सुनकर बचाने आए रिटायर्ड पुलिसकर्मी वीरभान सिंह और किसान रामलखन सिंह पर भी आरोपी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के पुत्र विजय सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता दरवाजे पर सो रहे थे, तभी श्याम पांडेय ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जान से मारने के लिए किया था हमला

वहीं दूसरी तरफ, थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। डीएसपी खागा बृजमोहन राय ने बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नियत से तीनों लोगों पर हमला किया। दोनों घायलों को अस्पताल का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक किसान था और आरोपी भी पेशे से किसान बताया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version