फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। शादी के चार महीने बाद विवाहिता लक्ष्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने ससुराल पक्ष पर सोना-चांदी की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।

विवाहित की मौत से मचा हड़कंप
Fatehpur: जनपद फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न और विवाहिता की हत्या का एक गंभीर मामला सामने आया है। किशनपुर चिरईगांव निवासी एक पिता ने अपनी नवविवाहिता पुत्री की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और दहेज प्रथा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, पीड़ित पिता रामसजीवन पुत्र पहरू ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी अप्रैल 2025 में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ बेर्रवा गांव निवासी मनीष पुत्र कैलाश के साथ की थी। शादी के समय अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।
आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से लक्ष्मी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। सास, ससुर और देवर उस पर सोना-चांदी न लाने का ताना मारते थे और मानसिक व शारीरिक रूप से उसे परेशान किया जाता था। पिता का कहना है कि लक्ष्मी ने कई बार फोन पर रोते हुए बताया था कि ससुराल वाले कहते थे-“तेरे बाप ने कुछ नहीं दिया।”
रायबरेली में सांड के हमले का LIVE वीडियो वायरल, दिल को दहला देखी ये घटना
पीड़ित पिता के अनुसार, बीती रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि दहेज की मांग पूरी न होने पर की गई हत्या है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया और परिजन तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही खखरेरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में एसएसआई श्याम सुंदर गिरि ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।