Fatehpur Accident News: फतेहपुर में यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन यात्री घायल

फतेहपुर में रोडवेज बस और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 23 April 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में बुधवार यानी आज सुबह औंग थाना क्षेत्र के आशापुर गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जब कानपुर से फतेहपुर आ रही रोडवेज बस और डीसीएम में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बस और डीसीएम दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में अभी तक किसी के मौत की ख़बर नहीं आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। अचानक सामने से आ रही डीसीएम को देखकर बस चालक संभाल नहीं सका और टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। हादसे की वजह से वहां पर काफी देर यातायात भी प्रभावित रहा। जिससे आने-जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवा कर सड़क पर यातायात सुचारु कराया।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि ये हादसा क्यों और कैसे हुआ और साथ ही घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। जिसके बाद एक-एक करके सभी के परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और डीसीएम दोनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

फतेहपुर में अभी हाल ही में कुछ दिन पहले भी भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस टकरा गई थी और बस में सवार 7 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये थे। वो बस कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के पास सवारियों को लेकर रोडवेज बस कानपुर जा रही थी। बस में महिला एवं पुरूष समेत 25 यात्री सवार थे। जैसे ही बस थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित एक ढाबे के पास पहुंची तभी बस ड्राइवर के नियंत्रण खोने से आगे जा रहे डंपर में पीछे से जा भिड़ी।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 23 April 2025, 7:08 PM IST

Related News

No related posts found.