फतेहपुर में कारागार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।

जिला कारागार में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत
Fatehpur: जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बंदी की हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
सदर कोतवाली पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मृतक की पहचान रवि करन सिंह उर्फ छोट्टन पटेल (60) पुत्र राम सजीवन निवासी घोसी, थाना धाता, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। उसे धाता पुलिस ने 19 नवंबर 2025 को पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार भेजा था।
जानकारी के अनुसार जेल में बंद रहते हुए रवि करन सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। हालत बिगड़ने पर 24 दिसंबर की शाम को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक पिछले करीब छह माह से टीबी रोग से पीड़ित था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण टीबी बताया गया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फतेहपुर: सरकंडी ग्राम प्रधान को जेल के बाद मिली जमानत, जिले की राजनीति में हलचल तेज
पुलिस ने बताया कि मामले में सभी आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की गई है।