आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा में 20 घंटे में झूठे अपहरण का खुलासा
Agra: आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुंबई के एक व्यापारी से लूट की वारदात को अपहरण का रूप देने की साजिश रचने वाले पांच आरोपियों को एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित व्यापारी की फेसबुक के जरिए कुछ युवकों से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और इसी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपियों ने व्यापारी को आगरा बुलाया। यहीं से लूट की साजिश को अंजाम देने की पूरी योजना बनाई गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी रामबाग क्षेत्र से व्यापारी को कार में बैठाकर सुनसान चकरोड तक ले गए। वहां उसके साथ मारपीट कर नकदी, मोबाइल, अंगूठी और अन्य कीमती सामान लूट लिया गया। लूट के बाद आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए इसे अपहरण का मामला बताने की योजना बनाई।
Agra: आगरा पुलिस ने महज 20 घंटे के भीतर एक झूठे अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।#UPNews #AgraNews #CrimeNews pic.twitter.com/gJo0BrrrCy
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 9, 2026
व्यापारी की ओर से अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। कॉल डिटेल, लोकेशन और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस को कई ऐसे सुराग मिले, जिनसे अपहरण की कहानी संदिग्ध लगने लगी। कड़ी पूछताछ में पूरा मामला फर्जी साबित हुआ।
सर्दियों में में फिट और एक्टिव रहने का राज सिर्फ एक आसान फूड में छुपा है, जानें चौंकाने वाले फायदे
एत्माद्दौला थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के भीतर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की साजिश स्वीकार कर ली। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और सोशल मीडिया के जरिए व्यापारी को अपने जाल में फंसाया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कार, व्यापारी का मोबाइल फोन, अंगूठी और नकदी बरामद की है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी अपहरण का था, जिसे लूट की घटना को छिपाने के लिए रचा गया था। उन्होंने बताया कि आगरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कम समय में मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।