Site icon Hindi Dynamite News

ईओ अवनीश यादव ने संभाला पनियरा नगर पंचायत का कार्यभार, मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा

पनियरा नगर पंचायत में प्रशासनिक बदलाव के तहत गुरुवार को नवागत अधिशासी अधिकारी (ईओ) अवनीश यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
ईओ अवनीश यादव ने संभाला पनियरा नगर पंचायत का कार्यभार, मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने की घोषणा

महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत में प्रशासनिक बदलाव के तहत गुरुवार को नवागत अधिशासी अधिकारी (ईओ) अवनीश यादव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन उमेश चंद जायसवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यभार ग्रहण के उपरांत ईओ अवनीश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पनियरा नगर का समग्र और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छता, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और अन्य नागरिक हितों से जुड़ी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

ईओ अवनीश यादव ने आगे कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता का पालन किया जाएगा। नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की दिशा में नगर पंचायत पूरी तत्परता से काम करेगी। उन्होंने स्वच्छता अभियान को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि अवनीश यादव इससे पूर्व संतकबीरनगर जनपद के हरिहरपुर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उनकी कार्यशैली की सराहना की गई थी। पनियरा में उनके आगमन से नगरवासियों में भी अपेक्षा जगी है कि लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को अब गति मिलेगी।

Exit mobile version