Site icon Hindi Dynamite News

Encounter In UP: भदोही में डीजल चोरी कर रहे गिरोह से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल

यूपी के भदोही जनपद में डीजल चोरी कर रहे अंतर्जनपदीय गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार हो गए जिसमें से एक घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Encounter In UP: भदोही में डीजल चोरी कर रहे गिरोह से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक घायल

भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस और डीजल चोरी कर रहे अंतर्जनपदीय गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक को गोली लगने से घायलावस्था में पकड़ा गया है। वहीं दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मुठभेड़ गोपीगंज थाना अंतर्गत ग्राम सेमराध घाट रोड, जगदीशपुर के पास हुई, जब पुलिस टीम नियमित गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को कुछ लोग संदिग्ध परिस्थिति में डीजल चोरी करते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी प्रेमचन्द्र साहू पुत्र स्व. भैरव प्रसाद, निवासी सिकंदरपुर बजहा, थाना कोखराज, जनपद कौशांबी, के बाएं पैर में गोली लग गई।

डीजल चोरी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़

घायल अवस्था में प्रेमचन्द्र को पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया, जिनकी पहचान सुधीर दूबे पुत्र दयाशंकर दूबे, निवासी सिकंदरपुर बजहा, जनपद कौशांबी और नवी उर्फ नूर पुत्र नूर इस्लाम, निवासी छोटा लालपुर, थाना कैंट, वाराणसी के रूप में हुई है।

घटना के दौरान फरार हुए दो अन्य अभियुक्तों की पहचान साहिल यादव उर्फ रजनीश यादव और कल्लू पासी के रूप में की गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

डीजल चोरी करते पकड़े गए आरोपी

मौके से पुलिस ने एक सफारी वाहन, 09 गैलन चोरी का डीजल, एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में यह सामने आया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त एक सक्रिय अंतर्जनपदीय गिरोह से जुड़े हुए हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर चोरी, अवैध शस्त्र रखने और डीजल तस्करी जैसे संगीन आरोप पहले से ही दर्ज हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version