Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in UP: जौनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश दबोचे गए, दो घायल

यूपी के जौनपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Encounter in UP: जौनपुर में तड़तड़ाईं गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश दबोचे गए, दो घायल

जौनपुर: जौनपुर जिले की शाहगंज कोतवाली और खुटहन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार की भोर में करीब एक बजे खुटहन रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से अवैध हथियार, कारतूस, लूटा गया लैपटॉप और एक कार भी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर करनी पड़ी। मुखबिर की सूचना पर शाहगंज और खुटहन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फुर्ती से मोर्चा संभालते हुए दो बदमाशों के पैरों में गोली मार दी, जबकि चार अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

मुठभेड़ के बाद छह बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आजमगढ़ के निजामाबाद निवासी शिवांग सिंह पुत्र धर्मराज, कप्तानगंज निवासी राजन कुमार उर्फ राज पुत्र बृजेश गौतम, रिंकू कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. लल्लन राम, लखनऊ के जानकीपुरम निवासी शिवम सिंह पुत्र अंबेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायल बदमाशों की पहचान निजामाबाद निवासी राजमन कुमार उर्फ राज पुत्र सतिराम और तहबरपुर निवासी रोबिन कुमार पुत्र राजेश के रूप में की गई है।

दो घायल ने लूटकांड का किया खुलासा

पूछताछ में बदमाशों ने 6 जून को खुटहन रोड स्थित निजामपुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स/ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उस घटना में बदमाशों ने संचालक मोहम्मद सऊद को गोली मारकर लैपटॉप लूट लिया था।

मौके से पुलिस ने चार तमंचे, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट का लैपटॉप और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, खुटहन थाना प्रभारी मुन्ना राम धुसिया, तरुण श्रीवास्तव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Exit mobile version