Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in Ballia: पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, एक अपराधी के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बड़ी घटना घटी है, जहां पुलिस-बदमाश के मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Encounter in Ballia: पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, एक अपराधी के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बता दें कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने मुठभेड़ में मंगलवार की भोर में करीब 1.20 बजे बहादुरपुर के समीप अपराधी अनिल यादव के पैर में गोली मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।

बदमाशों ने बरामद हुए ये चीजें
वही साथी अभियुक्त सतीश भाग रहा था। जिसे पुलिस ने दौड़कर कर पकड़ लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल (District Hospital) भेजवाया। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। वही बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एवं संदिग्ध बाइक बरामद किया।

ऐसे पकड़े गए बदमाश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच कोतवाली पुलिस को वांछित अभियुक्त अनिल यादव और उसके साथी सतीश के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने बहादुरपुर के समीप फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही
आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की। जिसमें अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली जा लगी। वही सतीश को भी पुलिस ने पकड़ लिया। अनिल यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जो खतरे से बाहर है। इलाज के बाद पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करेगी और जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगी।

एनकाउंटर का अन्य मामला
बलिया जनपद के अलावा वाराणसी में भी सोमवार रात को एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हो गया। बता दें कि मंडुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

Exit mobile version