Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Barabanki Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की। पुलिस फायरिंग में नेपाल के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  बाराबंकी में स्वाट और थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

इलाज के लिए अस्पताल

जानकारी के मुताबिक  घायल बदमाश की पहचान नेपाली नागरिक तिलक थापा उर्फ टीलू पहाड़ी के रूप में हुई है। अन्य दो गिरफ्तार बदमाशों में मो. साजिद अंसारी निवासी नई बस्ती उत्तर टोला बंकी और मो. खुर्शीद निवासी माती शामिल हैं। तिलक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी का प्रयास

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बदमाशों से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 88 ग्राम चांदी, 2,190 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने 22 मार्च को थाना देवा के कस्बा बरेठी में शुभम ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया था। बदमाशों ने थाना देवा क्षेत्र से दो और कोतवाली नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इन सभी मामलों में थाना देवा और कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज हैं।

यूपी में चली 10 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की तबादला एक्सप्रेस, शिवहरि मीना समेत इनको मिली नई जिम्मेदारी

Bahraich News: उच्च प्राथमिक विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, पढ़ें पूरी खबर

 

Exit mobile version