Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में ईद उल अजहा की नमाज अदा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनप्रतिनिधियों ने दी मुबारकबाद

फतेहपुर जनपद में शनिवार को ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे उल्लास और शांति के साथ मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में ईद उल अजहा की नमाज अदा, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनप्रतिनिधियों ने दी मुबारकबाद

फतेहपुर: जनपद में शनिवार को ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे उल्लास और शांति के साथ मनाया गया। खागा, बिंदकी और सदर तहसील समेत जिले भर के ईदगाहों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। खासतौर पर सदर ईदगाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा कर देश और समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी गई।

सदर तहसील के ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। शहर काजी सहिदुल इस्लाम की अगुवाई में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। इस दौरान जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी—पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह और जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह—ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी अनूप सिंह और डीएम रविन्द्र सिंह ने नमाजियों से अपील की कि वे त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। दोनों अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर स्थान पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद नरेश उत्तम और नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने कहा कि “ईद एकता, त्याग और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है, हमें इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए।”

शहर काजी सहिदुल इस्लाम ने बताया कि बकरीद का त्योहार कुर्बानी और खुदा की बंदगी का पर्व है। नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और फिर घरों में जाकर कुर्बानी की रस्म निभाई।

ईदगाह में मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी से नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। चारों ओर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन से भी निगरानी की गई।

Exit mobile version