डाइनामाइट न्यूज के खबर का बड़ा असर, महराजगंज में गौवंश आश्रयस्थल में लापरवाही, ग्राम पंचायत अधिकारी सस्पेंड

महराजगंज के मदनपुरा विकास खण्ड स्थित गौवंश आश्रयस्थल में मृत और बीमार पशुओं की देखभाल में गंभीर लापरवाही सामने आई है। उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी की जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार कुशवाहा दोषी पाए गए और तत्काल निलंबित कर दिए गए हैं। जानिए पूरी खबर

Updated : 25 September 2025, 6:30 PM IST

महराजगंज: उपजिलाधिकारी निचलौल एवं खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा की पत्र संख्या 4844  एस०टी० 25 सितम्बर 2025 के अनुसार, गौवंश आश्रयस्थल मदनपुरा में अनियमितताओं की जांच की गई। जांच में पाया गया कि एक मृत पशु था, जिसे एम्बुलेंस बुलाकर पोस्टमार्टम और दाह संस्कार के लिए भेजा गया। वहीं दो बीमार पशुओं का इलाज भी पर्याप्त रूप से नहीं किया गया।

आश्रयस्थल की वर्तमान स्थिति गंभीर

जानकारी के मुताबिक,  जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि मृत पशु की सूचना समय पर उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई, और उसका दाह संस्कार एवं पोस्टमार्टम भी विलंब से कराया गया। बीमार पशुओं का उपचार संतोषजनक ढंग से नहीं किया गया, जिससे आश्रयस्थल की वर्तमान स्थिति गंभीर बनी रही।

सिसवा महोत्सव में तिरुपति बालाजी के दर्शन: श्रीरामजानकी मंदिर समिति रचेगी भक्ति और भव्यता का संगम

उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना

चारा रूम में लगभग 20 बोरी साइलज मौजूद थे, लेकिन अन्य पशु आहार के संबंध में पूछने पर केयर टेकर ने कहा कि वह ग्राम प्रधान के घर पर रखा गया है। इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम पंचायत अधिकारी श्री कौशलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने अपने दायित्वों का पालन करने में लापरवाही बरती और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। विभागीय समीक्षा बैठकों में उनकी प्रगति हमेशा असंतोषजनक रही है।

STF को मिली बड़ी सफलता; 7 साल से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी

तात्कालिक प्रभाव से निलंबित..

मिली जानकारी के  मुताबिक, इसके परिणामस्वरूप, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज के निर्देश पर कौशलेन्द्र कुमार कुशवाहा को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता, महगाई भत्ता और अन्य वेतन मानदंड नियम-63 के अनुसार दिया जाएगा। निलंबन काल में वह कार्यालय से संबंधित रहेंगे और जांच अधिकारी पृथक रूप से नियुक्त किए जाएंगे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 September 2025, 6:30 PM IST