Site icon Hindi Dynamite News

ससुराल पहुंचे शराबी दामाद की रस्सी से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

शराब के नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचे एक दामाद की उसके ही ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
ससुराल पहुंचे शराबी दामाद की रस्सी से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

महराजगंज: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचे एक दामाद की उसके ही ससुराल वालों ने हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां वर्मा परिवार की बेटी की शादी कुशीनगर के नेबुआ नवरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी युवक से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध ठीक नहीं थे और आये दिन झगड़े होते रहते थे। मारपीट की घटनाओं के चलते महिला पिछले चार वर्षों से मायके में रह रही थी।

घटना वाले दिन दामाद शराब के नशे में ससुराल पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इससे नाराज़ ससुराल वालों ने उसे रस्सियों से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया।

पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी, साला और ससुर पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसने यह भी दावा किया कि उसकी सास उसे जेल भिजवाकर जमीन-जायदाद अपनी बेटी के नाम कराना चाहती है। वहीं, युवक ने अपनी पत्नी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उसने कहा कि वह घर छोड़कर अपने जीजा के साथ रह रही है।

दूसरी ओर, ससुराल पक्ष का कहना है कि युवक अक्सर लड़की से मारपीट करता था और एक बार तो उसका सिर फोड़ दिया था। इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज है। महिला के मुताबिक, दामाद उसके भाई के सामने गंदी-गंदी गालियां देता है और आए दिन आकर उत्पात मचाता है।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेंद्र मीना ने बताया कि युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई है। युवक को मुक्त करवा लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version