Lucknow: उत्तर प्रदेश में सितंबर का दूसरा पखवाड़ा मौसम के बड़े बदलाव के साथ शुरू हुआ है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने दो अलग-अलग रूप धारण कर लिए हैं। एक ओर जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में लू जैसी गर्मी से लोग बेहाल हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 15 से 19 सितंबर तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में बारिश की कोई खास संभावना नहीं है, जिससे वहां तापमान और उमस और ज्यादा बढ़ सकती है।
पूर्वी यूपी में बारिश का कहर
मौसम विभाग ने 15 सितंबर से पूर्वी यूपी में बादल गरजने, बिजली चमकने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। 16 और 17 सितंबर को भी यहां के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, गाज़ीपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों में अधिक बारिश का अनुमान है। वाराणसी बीएचयू में पहले ही 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे अगले कुछ दिनों में और अधिक वर्षा की संभावना बन रही है।
पश्चिमी यूपी में गर्मी का सितम
जहां पूर्वी यूपी भीग रहा है, वहीं पश्चिमी यूपी के लोग गर्मी से परेशान हैं। उरई और प्रयागराज में 36.8℃, कानपुर ग्रामीण में 36.4℃, हमीरपुर में 36.2℃ और बांदा में 35.4℃ तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.3℃ और न्यूनतम 26.5℃ दर्ज किया गया। इस क्षेत्र में 14 से 19 सितंबर तक केवल कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
Uttrakhand News: नैनीताल में दुर्गा देवी महोत्सव की तैयारी तेज, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
तापमान का हाल
राज्य के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेज अंतर देखा जा रहा है। बाराबंकी में 24℃, हरदोई में 25.5℃, इटावा में 23.4℃, लखीमपुर खीरी में 27℃ और बलिया में 28.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम की दोहरी मार देखने को मिलेगी। पूर्वी यूपी में जहां लोग भारी बारिश से जूझेंगे, वहीं पश्चिमी यूपी के लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान रहेंगे। मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।