Site icon Hindi Dynamite News

Hapur News: डीएम गांव डहाना में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्या सुनी तो लेखपाल को दिए जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला

ग्रामीणों ने अभिषेक पांडेय को बताया कि खसरा खतौनी की नकल निकलवाने के लिए लेखपाल निर्धारित धनराशि से अतिरिक्त धनराशि वसूलते है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Hapur News: डीएम गांव डहाना में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्या सुनी तो लेखपाल को दिए जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला

हापुड़: जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मंगलवार को तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव डहाना में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना। वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पानी की उपलब्धता, बिजली की समस्या, शौचालय की साफ सफाई, स्कूलों की जर्जर हालत, शमशान घाट का निर्माण सौंदर्यकरण, जर्जर सड़कों की मरम्मत, जल भराव और पानी की निकासी समस्या बताई। जिसके बाद समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

खसरा खतौनी निकालने के वसूलते है अधिक रुपये

ग्रामीणों ने अभिषेक पांडेय को बताया कि खसरा खतौनी की नकल निकलवाने के लिए लेखपाल निर्धारित धनराशि से अतिरिक्त धनराशि वसूलते है। इसके बाद धौलाना एसडीएम शुभम श्रीवास्तव को प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए गए। जांच में जो भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की जाए।

एएनएम और आशाओं से समंवय बनाने की अपील

जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनिल कुमार त्यागी और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि एएनएम और आशाओं से समंवय बनाकर क्षेत्रों में बच्चों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाए। वहीं गांव में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाने के भी निर्देश दिए गए।

पानी की टंकी लीकेज की शिकायत

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि गांव में बनी टंकी में लीकेज की समस्या है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभिषेक पांडेय ने संबंधित अधिकारी को समस्या का तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए गए। वहीं ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गांव में नाली और तालाब की साफ सफाई की व्यवस्था समय-समय पर की जानी चाहिए।

यह रहे मौजूद

जन चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version