सोनभद्र में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह का औचक निरीक्षण, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

सोनभद्र में जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने मधुपुर सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। किसानों से सीधे संवाद कर यूरिया खाद की उपलब्धता और कालाबाजारी रोकने के आदेश दिए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 August 2025, 6:06 PM IST

Sonbhadra: जिले के करमा ब्लॉक अंतर्गत मधुपुर व साधन सहकारी समिति बट्ट पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने आज औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण किसानों की समस्याओं को समझने और यूरिया खाद की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करने के लिए किया गया। किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने उनके मुद्दे विस्तार से सुने और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने किया औचक निरीक्षण 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को स्पष्ट किया कि जनपद सोनभद्र में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जरूरतमंद किसान बिना किसी बाध्यता के खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि यूरिया के साथ कोई भी अन्य वस्तु लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। किसानों ने इस अवसर पर जिलाधिकारी से अपनी समस्याएं रखीं, जिनका उन्होंने ध्यानपूर्वक समाधान किया।

मधुपुर सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने बटाईदार किसानों के लिए भी स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान किसी अन्य की जमीन पर बटाईदार के रूप में खेती कर रहा है, तो वह खेत मालिक की खतौनी के आधार पर यूरिया खाद प्राप्त कर सकता है। यह घोषणा किसानों के बीच काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया लेकर आई।

Sonbhadra: यूरिया खाद की कमी से किसानों का फूटा गुस्सा, सचिव मोबाइल बंद कर हुए फरार; पढ़ें पूरा मामला

कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी का कड़ा रुख

कालाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यूरिया खाद की कालाबाजारी करने वाले किसी भी दुकानदार के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं। यह कदम किसानों के हित में उठाया गया है ताकि वे अपनी खेती के लिए जरूरी खाद आसानी से प्राप्त कर सकें।

Sonbhadra News: म्योरपुर में यूरिया को लेकर मचा बवाल, महिलाओं में मारपीट, कुछ को मिली खाद तो कुछ निराश लौटे

विशेष रूप से जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने कीचड़ भरे रास्तों से गुजरकर किसानों से संवाद किया, जिससे उनकी समस्याओं को सीधे तौर पर समझने और हल करने का प्रयास किया। भारी बारिश और खराब मौसम के बावजूद जिला अधिकारी ने किसानों से मिलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो क्षेत्रीय किसानों के लिए एक बड़ी राहत बनी।

पिछले कई सप्ताह से क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी से परेशान थे। इस समस्या को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिससे प्रशासन की सक्रियता की मांग बढ़ गई थी। इस दबाव के चलते जिलाधिकारी ने मधुपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया और समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 23 August 2025, 6:06 PM IST