Site icon Hindi Dynamite News

दिवाली पर आग ने मचाया तांडव: कई घरों की खुशियां हुई खाक, जानें पूरा मामला

रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र में पटाखा फटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं, दीपावली के दिन शहर के कुछ हिस्सों में आग लगने की घटनाएं भी हुईं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
दिवाली पर आग ने मचाया तांडव: कई घरों की खुशियां हुई खाक, जानें पूरा मामला

Raebareli: रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे भगन का पुरवा में दिवाली के दिन पटाखा फटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब धर्मराज (22 वर्ष) और चंद्रभान उर्फ रवि (22 वर्ष) पटाखे चला रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में दोनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया, जहां धर्मराज की हालत गंभीर पाई गई। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि चंद्रभान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही किया गया।

अग्निशमन टीम की मुस्तैदी से आग पर काबू

इसी दिन रायबरेली में दीपावली के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। सबसे बड़ी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शहजाद साहब की कोठी के पास पीएनटी कॉलोनी के सामने हुई, जहां एक छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक छप्पर पर रखा सामान जल चुका था। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन नुकसान का सही आंकलन अभी तक नहीं हो पाया है।

UP Crime: रायबरेली में फिरौती के लिये किया ये बड़ा कांड, मामला जान पकड़ लेगें माथा

दूसरी आग की घटनाएं भी चर्चा में

इसी प्रकार रायबरेली के मिलन टॉकीज के पास एक दुकान में संदिग्ध हालत में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया। इसके अलावा लालगंज थाना क्षेत्र के बसवाड़ी जलालपुर में एक घर में मामूली आग लगी, जिसे घरवालों ने खुद ही बुझा लिया। तिलखा गांव में भी एक घर के अंदर सिलेंडर में आग लगी, लेकिन घरवालों ने समय रहते आग को बुझा लिया।

दीपावली के दौरान पटाखों और आग के हादसे

UP Crime: रायबरेली के हरिओम हत्याकांड के दो और आरोपी हुए गिरफ्तार, अब तक 14 भेजे गए जेल

रायबरेली में दीपावली के दौरान अधिकांश लोग पटाखों से खुशियाँ मनाते हैं, लेकिन कई बार ये खुशियाँ हादसों का कारण बन जाती हैं। पटाखों और आग की घटनाओं ने जिले में चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, सभी जगहों पर आग को जल्दी बुझा लिया गया, लेकिन फिर भी नुकसान हुआ। इन घटनाओं ने यह साफ कर दिया कि दीपावली के समय सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है।

Exit mobile version