Site icon Hindi Dynamite News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, ओपेन जिम का हुआ उद्घाटन

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का निरीक्षण किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, ओपेन जिम का हुआ उद्घाटन

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को जिला कारागार का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सामान्य बैरक, महिला बैरक, चिकित्सालय, पाकशाला और जेल परिसर का गहन निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल प्रशासन को बंदियों की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को विशेष रूप से निर्देश दिया कि बंदियों की विधिक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय करते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी सजायाफ्ता बंदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार निर्धारित वर्दी में रखने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल परिसर में बनाए गए ओपेन जिम का भी उद्घाटन किया गया। जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि यह जिम बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कारागार मुख्यालय के दिशा-निर्देश में स्थापित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बंदियों के थैलों की जांच कराई और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके पास अनुमन्य वस्तुओं के अतिरिक्त कोई अन्य सामग्री न हो। इसके लिए नियमित जांच सुनिश्चित करने को कहा गया।

महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनके बच्चों को उपहार वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने महिला बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के अंत में अधिकारियों ने जेल परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। वर्तमान में जिला कारागार महराजगंज में कुल 675 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 582 पुरुष, 42 महिलाएं और 7 विदेशी बंदी शामिल हैं।

इस निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक आशीष रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जेल परिसर में बनाए गए ओपेन जिम जेल में बंद कैदियों की सेहत और शरीर दोनों को स्वस्थ रखने में कारगर साबित होगा। एसपी निरीक्षण जेल सुरक्षा में कारगर कदम साबित होगा, जिससे कैदियों के जीवनशेैली में कुछ हद तक सुधार जरुर आएगा।

Exit mobile version