मैनपुरी के नगला जुला इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। हालात बिगड़ने पर एसडीएम और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस जांच में जुटी है।

जमीन के झगड़े में मैनपुरी में बवाल
Mainpuri: मैनपुरी के नगला जुला इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन के एक पुराने विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। सुबह शुरू हुआ मामूली कहासुनी का मामला देखते ही देखते लात-घूंसे और लाठी-डंडों की जंग में बदल गया। सरेआम सड़क पर हुई मारपीट से इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। हालात इतने बिगड़े कि प्रशासन को तत्काल मौके पर दखल देना पड़ा।
जमीन विवाद से भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक नगला जुला इलाके में दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले बहस हुई, फिर गाली-गलौज शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए और कई दुकानों के शटर गिरा दिए गए।
मौके पर पहुंचे एसडीएम, बिगड़े हालात
विवाद की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। लेकिन तब तक दोनों पक्षों का गुस्सा चरम पर था। एसडीएम की मौजूदगी के बावजूद झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा था। हालात लगातार तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने तुरंत कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया।
पुलिस फोर्स की तैनाती, कड़ी मशक्कत के बाद शांति
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर काबू में लिया और लाठी-डंडों के साथ हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने हालात पर नियंत्रण पाया। कुछ लोगों को हिरासत में लेने की भी चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इलाके में फिलहाल शांति, जांच जारी
प्रशासन की सख्ती के बाद इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है। पुलिस एहतियातन मौके पर तैनात है ताकि दोबारा कोई बवाल न हो। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जमीन विवाद से जुड़े दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि जमीन विवाद किस तरह कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।