Maharajganj News: जिले के सभी थानों में शनिवार को “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले की कुल 89 शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिनमें से 17 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी शेष मामलों की जांच के लिए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता-युक्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चेनप्पा और एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने स्वयं थाना श्यामदेउरवा पहुंचकर जन समस्याएं सुनीं। मौके पर ही कई मामलों का समाधान सुनिश्चित किया। श्यामदेउरवा थाना परिसर में 10 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और 6 मामलों को जांचोपरांत कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
भूमि विवादों पर विशेष फोकस
डीआईजी एस. चेनप्पा ने भूमि विवादों के मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्तC जांच और कार्यवाही की बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों विभागों के समन्वय से भ्रष्टाचार की संभावना घटेगी और जनता को एक ही जगह पर समाधान मिलेगा।
एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने लिया यह एक्शन
एसपी सोमेंद्र मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस, थाना स्तर या अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को भी समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए। दोनों पक्षों को बुलाकर पुलिस और राजस्व टीम की उपस्थिति में सुलह या समाधान की प्रक्रिया अपनाई जाए। थाना समाधान दिवस में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में शिकायतों को प्राथमिकता दी और समाधान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने का प्रयास किया।

