गोरखपुर में डायल 112 की तत्काल कार्रवाई से 5 वर्षीय लापता बच्ची को कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों से मिलाया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए पीआरवी-6277 को “PRV OF THE DAY” घोषित किया गया। टीम के कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Dial 112 Car
Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में तैनात डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्यशैली, सतर्कता और संवेदनशीलता का अद्भुत परिचय देते हुए एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया। इस मानवीय और प्रभावी कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है, क्योंकि टीम ने जिस तत्परता से काम किया, वह डायल 112 की विश्वसनीयता को और मजबूत करता है।
क्या है पूरा मामला
घटना 4 दिसंबर 2025 की है, जब थाना झंगहा क्षेत्र के सेमरौना सोनबरसा गांव के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर अपनी 5 वर्षीय बेटी के अचानक लापता होने की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय ने तुरंत अलर्ट जारी किया और नजदीकी पीआरवी संख्या- 6277 को तत्काल मौके के लिए रवाना किया। सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पुलिस टीम गांव पहुंच गई और परिजनों से विस्तृत जानकारी लेकर खोजबीन शुरू कर दी।
हल्द्वानी की बॉक्सिंग रिंग से शुरू हुआ सफर, अब मूक-बधिर कुणाल और सोनिका ने रचाई शादी
4-5 किलोमीटर दूर मिली बच्ची
पीआरवी टीम ने बच्ची की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए आसपास के खेतों, रास्तों और संभावित स्थानों पर पड़ताल की। जांच के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि गांव से करीब 4-5 किलोमीटर दूर स्थित एक पड़ोसी गांव में एक अज्ञात बच्ची भटकती हुई देखी गई है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। उन्होंने बच्ची के परिजनों को साथ लिया और मौके की ओर रवाना हो गए।
बच्ची को सकुशल देखकर परिवारजन भावुक हुए
जब टीम वहां पहुंची, तो पाया कि वह बच्ची वास्तव में वही थी जो सेमरौना से लापता हुई थी। पुलिस ने उसे सुरक्षित अपनी अभिरक्षा में लेकर परिजनों को सौंप दिया। अपनी मासूम बच्ची को सकुशल देखकर परिवारजन भावुक हो उठे। उनकी आंखों से छलकते खुशी के आंसू इस बात का प्रमाण थे कि समय पर मिली पुलिस की मदद ने उन्हें कितनी बड़ी राहत दी है। गांव के लोगों ने भी पुलिस टीम की सक्रियता और मानवता से ओतप्रोत कार्यशैली को सराहा।
कैंची धाम और नैनीताल जाने वाले लोग जरूर पढ़ लें ये खबर, रविवार सुबह से बंद हो जाएगी ये सड़कें
“PRV OF THE DAY” घोषित
डायल 112 की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया कि आपात स्थितियों में यह सेवा किस तरह आम नागरिकों के लिए जीवन रक्षक की भूमिका निभाती है। टीम की उपलब्धि को देखते हुए यूपी–112 मुख्यालय (लखनऊ) ने पीआरवी संख्या–6277 को “PRV OF THE DAY” घोषित कर सम्मानित किया है।
कमांडर कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार चौहान और पायलट होमगार्ड अमर पासवान को प्रशस्ति पत्र दिया
इस सराहनीय कार्य के लिए कमांडर कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार चौहान और पायलट होमगार्ड अमर पासवान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यालय ने दोनों कर्मियों की सतर्कता, धैर्य, संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज़्म को विशेष रूप से सराहा। अधिकारियों का कहना है कि डायल 112 की टीम ने जिस संयम और तेजी से कार्य किया, उससे संभावित किसी भी अनहोनी को टाला जा सका।